यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। भारतीय जीवन बीमा निगम के मोहनपुर सीएलआईए शाखा से जुड़े अभिकर्ता रमेश राम का निधन, दी गयी श्रद्धांजलि। भारतीय जीवन बीमा निगम के मोहनपुर सीएलआईए शाखा से जुड़े अभिकर्ता रमेश राम का निधन पटना में इलाज के दौरान हो गयी।
मंगलवार की सुबह सूचना मिलते ही एलआईसी कर्मियों एवं अभिकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी। स्व. राम वैशाली जिला के हरपुर बेलवा महुआ के रहने वाले थे। इसकोा लेकर मोहनपुर सीएलआईए शाखा में शोकसभा आयोजित की गयी।
इस दौरान सीएलआईए शाखा प्रबंधक राम पदारथ शर्मा, बासुकी कुमार सिंह, सुशील कुमार, अंबुज कुमार, प्रमोद कुमार पप्पू, मनोज कुमार सिंह, कुंदन कुमार निरज, भरत राय, रामबाबू राय, पंकज कुमार राय, अजीत कुमार मिश्रा, शिवचंद्र राय, आमोद कुमार आदि ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
वक्ताओं ने कहा कि दो दिन पूर्व अचानक उनकी तबियत बिगड़ी, जिसके बाद परिजनों ने पटना में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां सोमवार की रात उनकी मौत हो गयी। वो काफी मिलनसार इंसान थे। इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ एलआईसी परिवार है।
समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना स्टेशनों पर लीची लोडिंग, रेलवे ने जारी की हेल्पलाइन नम्बर