यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में दवा दुकान में मिली गड़बड़ी, दुकान का लाईसेंस निलंबित। समस्तीपुर में दवा दुकान में जांच के दौरान गड़बडी मिलने पर दुकान का लाईसेंस निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में सहायक औषधि नियंत्रक निलीमा कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी है। जिसमें कहा गया है कि गड़बड़ी मिलने के कारण शिवाजीनगर प्रखंड के नरसिंघा चौक स्थित आयुष्मान हेल्थकेयर का लाइसेंस निलंबित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मिली गड़बड़ी के कारण स्पष्टीकरण पूछा गया था। जिसके बाद अब लाइसेंस निलंबित किया गया है। इस अवधि में कोई भी दवा का क्रय विक्रय नहीं किया जाना है। विदित हो कि जिले में इन दिनों लगातार दवा दुकानों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान गड़बड़ी मिलने पर औषधि विभाग के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इससे दवा दुकानों में हड़कंप मच गया है।