Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आपसी विवाद में चाचा ने ले ली नौ माह के भतीजे की जान

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। आपसी विवाद में चाचा ने ले ली नौ माह के भतीजे की जान। बिहार के कटिहार में एक चाचा ने अपने 9 माह के दूध पीने वाले भतीजा की जान ले ली। जिले के मनिहारी थानाक्षेत्र के बाघमारा पंचायत के मारालाइन वार्ड नंबर तीन में की घटना है। आपसी विवाद में अचानक चाचा ने लाठी चला दिया। इस मारपीट में मां के गोद में सो रहा नौ माह के बच्चे की लाठी के चोट से मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज आनंद दल बल के साथ मारालाईन पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। यह दुख घटना सुबह सात बजे की बताई जा रही है। आरोपी चाचा को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जाता है।

 

ऐतिहासिक पल: समस्तीपुर स्टेशन से पवन एक्सप्रेस में पहली बार 3.9 टन लीची की होगी लोडिंग