यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। बालू के ओवरलोड से सदर अस्पताल का बाउंड्री बाल ध्वस्त, मलवे में दबकर चाय दुकानदार जख्मी, कई वाहन भी क्षतिग्रस्त। समस्तीपुर सदर अस्पताल के पश्चिम साइड में बालू के ढेर लगाए जाने के कारण बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चपेट में आने से एक चाय दुकानदार रोहित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
यहां क्लीक कर व्हाट्सएप चैनल से भी जुड़े
वहीं कई बाइक भी मलबे में दबाकर क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के कारण वहां अफरा तफरी मच गई।स्थानीय लोगों ने चाय दुकानदार को मलवे से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से स्थानीय लोगो मे आक्रोश है। साथ ही ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। लोगो ने कहा कि यह भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। बड़ी घटना टल गयी।
मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में मॉडर्न अस्पताल भवन निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा बालू का स्टॉक किया जा रहा था। जिसके अधिक भार होने अधिक होने के कारण डॉक्टर आरपी मिश्रा रोड की तरफ से बाउंड्री वॉल ध्वस्त हो गया। उक्त बाउंड्रीवाल के बगल में चाय दुकान चला कर अपने जीवन यापन करने वाले दुकानदार रोहित कुमार मलबे में दब गया।
जबकि कई ग्राहक की जान बाल बाल बच गया। स्थानीय लोगों के मदद से उसे बाहर निकाला गया। वहीं बाउंड्रीबॉल के किनारे कई बाइक व साइकिल लगा हुआ था जो मालवे में दबाकर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीओ दिलीप कुमार, सीएस डॉ एस के चौधरी सहित कई अधिकारी घटना स्तर पर पहुंच मामले की जांच में जुटे हुए हैं। साथ ही जख्मी के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है।