Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर व उजियारपुर में वोटिंग का औसत 58 प्रतिशत हुआ पार, केंद्रीय मंत्री व जदयू मंत्रियों के विरासत का भाग्य इवीएम में कैद

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर व उजियारपुर में वोटिंग का औसत 58 प्रतिशत हुआ पार, केंद्रीय मंत्री व जदयू मंत्रियों के विरासत का भाग्य इवीएम में कैद। बिहार के चौथे चरण के मतदान के तहत समस्तीपुर व उजियारपुर में भी बेहतर वोटिंग प्रतिशत रहा। हालांकि वर्ष 2019 अपेक्षा इस वर्ष 2024 में वोटिंग प्रतिशत कम रहा। इसके बावजूद समस्तीपुर लोकसभा में उजियारपुर के अपेक्षा बेहतर वोटिंग हुआ।

जबकि कुछ बूथों पर शाम छह बजे तक वोटिंग कार्य चल रहा था। जिसके कारण इसके प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है। समस्तीपुर कलेक्ट्रेट में प्रेसवार्ता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि समस्तीपुर सुरक्षित एवं उजियारपुर लोकसभा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।

कहीं से भी कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली। सभी बूथों पर मतदाताओं में उल्लास देखा गया। जिनके द्वारा वोटिंग किया गया। उन्होंने बताया कि शाम छह बजे तक समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में 58.16 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 58.88 प्रतिशत मतदान हुआ।

डीएम ने कहा कि शाम छह बजे तक कुछ मतदान केंद्रों पर वोटिंग कार्य जारी था। इन मतदान केंद्रों पर मतदाता शाम छह बजे से पहले पहुंच चुके थे। जिसके कारण ऐसे कुछ बूथों पर वोटिंग कार्य जारी है। जिसके बाद मतदान में कुछ बढोतरी होगी।

उन्होंने कहा कि एसपी विनय तिवारी व अन्य अधिकारी के साथ सभी प्रखंडों के दर्जनों बूथों का भी जायजा लिया गया। सभी जगहों पर मतदाता कतार में लगकर मतदान करते देखे गए।

विदित हो कि समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से दो-दो जदयू मंत्री के विरासत के बीच लड़ाई है। यहां से एनडीए की ओर से लोजपा रामविलास की पार्टी से जदयू मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री शांभवी है। जबकि महागठंधन की ओर से कांग्रेस की पार्टी से जदयू मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सनी हजारी प्रत्याशी है।

जबकि उजियारपुर से एनडीएस से भाजपा की ओर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय व महागठंधन से राजद की ओर से पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता आमने सामने हैं। इससे पहले भी दोनों आमने सामने हो चुके हैं। इस बार किस्मत किनकी चमकेगी, इसका खुलासा 4 जून को होगा।

22-उजियारपुर 06 बजे तक:

134-उजियारपुर : 61.02%
135- मोरवा : 58.08%
136- सरायरंजन : 61.00%
137- मो.नगर : 54.56%
138-विभूतिपुर : 59.75%
वैशाली
130- पातेपुर :

कुल% उजियारपुर लोकसभा: 58.88%

23-समस्तीपुर (अ.जा.)

131-कल्याणपुर : 61.00%
132-वारिसनगर। : 59.00%
133-समस्तीपुर(अ.जा.): 57.00%
139-रोसड़ा (अ.जा.) : 57.00%
दरभंगा जिला के
78-कुशेश्वरस्थान(अ.जा.) :57.50 %
84-हायाघाट। : 58.00%

कुल% समस्तीपुर(अ.जा.) लोकसभा : 58.16%

समस्तीपुर व उजियारपुर में लोकसभा चुनाव के तहत सुबह सात बजे से मतदान शुरू