Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर व उजियारपुर में लोकसभा चुनाव के तहत सुबह सात बजे से मतदान शुरू

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर व उजियारपुर में लोकसभा चुनाव के तहत सुबह सात बजे से मतदान शुरू। लोकसभा निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में 22-उजियारपुर एंव 23- समस्तीपुर (अ.जा.) संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू किया गया है। यह मतदान शाम 6 बजे तक किया जाएगा। सामान्य पर्यवेक्षक ने विभिन्न बूथों का जायजा लिया।

समस्तीपुर लोकसभा के वारिसनगर के सारी मध्य विद्यालय पर सात बजे से पहले ही वोटरों की लंबी कतार लगी हुई थी। वही खानपुर ब्लॉक के मधुटोल स्कूल बूथ पर भी लंबी कतार लगी हुई थी। समस्तीपुर जिले के 22-उजियारपुर लोक क्षेत्र में कुल 6 बिधानसभा क्षेत्र आते है।

जिसमें 135- मोरवा, 136-सरायरंजन, 137- मोहिउद्दीननगर, 138- बिभूतिपुर, 134- उजियारपुर एंव वैशाली जिले के 130- पातेपुर भी शामिल है। वही 23- समस्तीपुर (अ.जा.) संसदीय क्षेत्र अंतर्गत भी 6 विधानसभा हैं। जिसमें 131-कल्याणपुर (अ.जा.), 132-वारिसनगर, 133-समस्तीपुर 139- रोसड़ा (अ.जा.) एवं दरभंगा जिले के 78- कुशेश्वरस्थान (अ.जा) व 84-हायाघाट विधानसभा शामिल है।

रविवार को दोनों संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जिले के 9 विधानसभा क्षेत्र में 1564 भवन के 2747 मतदान केंद्र पर मतदान शुरू किया गया है। सभी मतदान केदो पर सुरक्षा की करीब व्यवस्था किया गया है। जिला पुलिस बल के अलावा पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। मतदान के दौरान मोबाइल लेकर वोटरों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है।

जिले के दोनों संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाता की संख्या 27 लाख 35 हजार 54 हैं । जिसमें पुरुष मतदाता 14 लाख 40 हजार 772 एंव महिला मतदाता 12 लाख 94 हजार 250, सेवा मतदाता 3 हजार 83, पी.डब्ल्यू.डी मतदाता (महिला/पुरुष) 34 हजार 65, एंव तृतीय लिंग 32 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।

विदित हो कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 5 लोकसभा क्षेत्र में मतदान शुरू किया गया है। इसके तहत बिहार के मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर, उजियारपुर एवं दरभंगा लोकसभा सीट पर मतदान शुरू किया गया है।

चौथे चरण में दो केंद्रीय मंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। उजियारपुर से जहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय चुनाव मैदान में है वही बेगूसराय से केंद्रीय केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह चुनाव मैदान में है।

जबकि समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से जदयू मंत्री अशोक चौधरी की बेटी लोजपा रामविलास की पार्टी से एवं जदयू मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र कांग्रेस की पार्टी से चुनावी मैदान में है। दो जदयू मंत्री के बेटे और बेटी के आमने-सामने होने से समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। जहां पूरे बिहार की नजर टिकी हुई है।

यहा खबर भी पढ़े…

डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टी ईवीएम लेकर मतदान केंद्र के लिए रवाना, समस्तीपुर में 27.35 लाख वोटर करेंगे मतदान