यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। नर्सिंग डे पर समस्तीपुर सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित।नर्सिंग डे पर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस दौराना 14 लोगों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। इस दौरान सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने अपना रक्तदान करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष कुमार, अनिरुद्ध प्रसाद, जीएनएम शारदा कुमारी, ओटी सहायक नीतीन कुमार, पिरामल के निशांत कुमार, आशुतोष कुशवाहा, कुंजिका, प्रिया अग्रवाल, श्रेयष गुप्ता, दिनेश रेगर, शंभू चौधरी, आदित्य राज, कुमारी सरिता ने भी रक्तदान किया।
डीएस डॉ. गिरीश कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 12 मई को नर्सिंग डे मनाया जाता है। अस्पताल में नर्सिंग डे मनाया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन महीने पर रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से कोई हानी नहीं है।
बल्कि इससे स्वयं को फायदा होता है। साथ ही दूसरे की जिंदगी भी बचायी जाती है। मौके पर ब्लड बैंक के नोडल अफसर डॉ. संतोष कुमार झा, सुशील कुमार, बंधन, सुधीर कुमार, दिपक कुमार, सुशांत कुमार, कुमारी निशा, नीशु कुमारी, खुशबू कुमारी एवं अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद उपस्थित थे।
समस्तीपुर एएनएम स्कूल में कैंपिंग सेरिमनी कार्यक्रम आयोजित, मानव सेवा का लिया गया संकल्प