यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर एएनएम स्कूल में कैंपिंग सेरिमनी कार्यक्रम आयोजित, मानव सेवा का लिया गया संकल्प। समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में कैपिंग सेरिमनी व लाइटिंग लैंप कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन सीएस डॉ. एसके चौधरी ने किया।
इस दौरान सत्र 2023-25 के एएनएम छात्राओं के एक वर्ष पूर्ण होने के बाद कैपिंग शिरोमणी के तहत कैप पहनाया गया। साथ ही अग्नि को हाथ में लेते हुए मानव सेवा एवं मरीजों के द्वारा दी गयी गोपनीय जानकारी को अपने पास सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए सीएस डॉ. एसके चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में मानव सेवा करने का विशेष अवसर होता है। इस लिए मरीजों के साथ हमेशा बेहतर संवाद एवं कुशल व्यवहार बनाए रखने की जरुरत है। पहले जिले में एक एएनएम स्कूल हुआ करता था।
आज लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था दिलाने के लिए सरकार ने चार एएनएम स्कूल का संचालन जिले में कर रही हैं। इससे अधिक से अधिक एएनएम को सिखने का मौका मिलेगा। इस कड़ी में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत की। आगत अतिथियों का स्वागत प्राचार्य रोजी कुमारी ने की।
मौके पर डीपीएम ज्ञानेंद्र शेखर, डीएमओ डॉ. विजय कुमार, डीएस डॉ. गिरीश कुमार, डीआईओ डॉ. विशाल कुमर, डीपीसी डॉ. आदित्य नाथ झा, डॉ. सुमित, डॉ. चंदन, डॉ. संतोष झा, भगवानबाबू राय, देवेंद्र यादव, आरिफ अली सिद्दीकी, ज्ञानेंद्र कुमार, डीएमईओ आलोक कुमार आदि उपस्थित थे।