Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खानपुर की बेटी श्रेया सीआइएसीई 10वीं की परीक्षा में बनी स्टेट टॉपर, प्राप्त किया 99.6 प्रतिशत अंक

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। खानपुर की बेटी श्रेया सीआइएसीई 10वीं की परीक्षा में बनी स्टेट टॉपर, प्राप्त किया 99.6 प्रतिशत अंक। समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर गांव निवासी डा. नवीन कुमार और डा. सोमा की पुत्री श्रेया झा ने सीआइएसीई 10वीं की परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

उसने राज्य स्तर पर टाप किया है। इससे पूरे गांव में खुशी का माहौल है। श्रेया के दादा रामजी झा ने बताया कि उनकी पोती बचपन से ही प्रतिभावान है। श्रेया पटना के संत जोसेफ कन्वेंट पब्लिक स्कूल की छात्रा है। उसने गणित, विज्ञान, सोशल स्टडीज, कंप्यूटर में 100-100 अंक और अंग्रेजी में 98 अंक प्राप्त किया है।

वह 12वीं में बायोलाजी लेकर पढ़ाई करेगी। वह आगे चलकर डाक्टर बनना चाहती है। उसने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ सेल्फ स्टडी पर भी ध्यान देती है। उनकी पढ़ाई में उनके माता-पिता का भी सहयोग मिला। उसकी सफलता पर विजय कुमार झा, विकास कुमार झा सहित अन्य ने खुशी जाहिर की है।

कोचिंग से लौट रहे साइकिल सवार किशोर की मौत, तेज रफ्तार पिकअप ने मारी थी टक्कर