Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ड्यूटी से डॉक्टरों के गायब रहने के मामले में NMC ने DMCH के प्राचार्य पर लगाया दो लाख का जुर्माना

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। ड्यूटी से डॉक्टरों के गायब रहने के मामले में NMC ने DMCH के प्राचार्य पर लगाया दो लाख का जुर्माना। दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सकों के ड्यूटी से गायब रहने को लेकर नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने कड़ी कारवाई की है। एनएमसी ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सह डीन डॉ. केएन मिश्रा पर दो लाख का जुर्माना लगाया है।

एनएमसी ने चिकित्सकों की उपस्थिति में सुधार लाने के लिए प्राचार्य को दो महीने का समय दिया है। एनएमसी की इस कार्रवाई को ले कॉलेज और अस्पताल प्रशासन में हड़कंप है।

इधर, एनएमसी के कड़े रुख को देखते हुए कॉलेज प्रशासन हरकत में आ गया है। चेतावनी के बावजूद सुधार नहीं होने पर प्राचार्य डॉ. मिश्रा ने 37 चिकित्सकों के अप्रैल के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है।

बताया कि इनमें 20 चिकित्सक कॉलेज के हैं जबकि 17 चिकित्सक डीएमसीएच अधीक्षक के अधीन हैं। कार्रवाई करते हुए सभी की सूची एनएमसी को भेज दी गई है। प्राचार्य ने चेतावनी दी है कि जब तक संबंधित चिकित्सक न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज नहीं कराते हैं, तब तक उनके वेतन भुगतान पर रोक रहेगी।

 

समस्तीपुर के बंगरा  व हसनपुर में चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान लाखों रुपए बरामद