Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित 11 नवनिर्वाचित सदस्यों का विधान परिषद सभागार में शपथ ग्रहण आज

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित 11 नवनिर्वाचित सदस्यों का विधान परिषद सभागार में शपथ ग्रहण आज। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित 11 नवनिर्वाचित सदस्यों का विधान परिषद सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम मंगलवार को होगा।

विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर इन्हें शपथ दिलाएंगे। परिषद के सचिव अखिलेश कुमार झा ने यह जानकारी दी। आयोजन सुबह 10 बजे होगा। द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 में विधानसभा कोटे से निर्वाचित सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, जदयू के खालिद अनवर, सैयद फैसल अली, भाजपा की अनामिका सिंह,

मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता, राजद के अब्दुलबारी सिद्दीकी, डॉ. उर्मिला ठाकुर, हम के संतोष कुमार सुमन एवं भाकपा माले की शशि यादव शपथ लेंगे। विधानसभा के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर उन्हें शपथ दिलाएंगे।

समस्तीपुर में मतदाताओं को आज जागरुक करेंगी मैथिली ठाकुर, अपने कलाकार भाइयों के साथ छेड़ेंगी मैथिली तान