समस्तीपुर में मतदाताओं को आज जागरुक करेंगी मैथिली ठाकुर, अपने कलाकार भाइयों के साथ छेड़ेंगी मैथिली तान

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में मतदाताओं को जागरुक करेंगी मैथिली ठाकुर, अपने कलाकार भाइयों के साथ छेड़ेंगी मैथिली तान। लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करने एवं मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर जिला प्रशासन समस्तीपुर की ओर से स्वीप गतिविधि के तहत लगातार कार्यक्रम कराए जा रहे हैं।

इसी के तहत आज मंगलवार को बारह पत्थर स्थित जननायक कर्पूरी सभागार में सुबह 10 बजे से बिहार राज्य स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर के द्वारा लोक संगीत की प्रस्तुति के द्वारा समस्तीपुर के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगी। वे अपने साथ अपने भाइयों एवं पिता के साथ आ रही हैं।

उनके मैथिली गीतों में मिट्टी की महक के साथ अपनापन की खुबसूरती होती है। मैथिली के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सुनने के लिए श्रोताओं की अत्यधिक भीड़ जुटने का अनुमान किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां कर ली गयी है।

समस्तीपुर में गरजे अमित शाह, बोले नित्यानंद राय मेरा जिगरी दोस्त है, आप जिताकर भेजें बड़ा आदमी बनाना मेरा काम है