Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर (अजा) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में संवीक्षा के दौरान 2 नामांकन पत्रों को किया गया अस्वीकृत

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। समस्तीपुर (अजा) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में संवीक्षा के दौरान 2 नामांकन पत्रों को किया गया अस्वीकृत। समस्तीपुर (अजा) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से किये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, एनआईसी वीसी कक्ष में सामान्य प्रेक्षक हरीथा वी कुमार की उपस्थिती में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह के द्वारा की गयी।

संवीक्षा के दौरान राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी के प्रत्याशी अजय कुमार दास की उम्र 25 वर्ष से कम होने के कारण, इनके नाम निर्देशन पत्र को अस्वीकृत कर दिया गया। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी महेन्द्र महतो के फॉर्म-26 अपूर्ण रहने के कारण इनके नाम निर्देशन पत्र को अस्वीकृत किया गया।


नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा के उपरांत विधिमान्य अभ्यर्थियों के नाम में लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) की शाम्भवी, बहुजन समाज पार्टी के राम लखन महतो,  भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस पार्टी के सनी हजारी,  राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के पिंकू पासवान,

वाजिब अधिकार पार्टी के विद्यानंद राम, देश जनहित पार्टी के रतन बिहारी,  साथी और आपका फैसला पार्टी के लाल बाबू महतो, निर्दलीय जीवछ कुमार हजारी,  निर्दलीय रवि रौशन कुमार,  निर्दलीय शषि भूषण दास, 11 निर्दलीय मुकेश चौपाल, तथा निर्दलीय अमृता कुमारी हैं।
संवीक्षा के समय सहायक निर्वाची पदाधिकारी कुमार देवेन्द्र प्रोज्जवल, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार एव अन्य तथा अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के प्रस्तावक व निर्वाचन अभिकर्त्ता उपस्थित थे।

समस्तीपुर में भीषण अगलगी में बच्ची की झुलसकर मौत, 80 घर भी जलकर हुआ राख