Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ट्रेनों में भीड़ को लेकर बीकानेर, कोयम्बत्तुर, ताम्बरम, ईरोड के लिए एक एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। बीकानेर, कोयम्बत्तुर, ताम्बरम, ईरोड के लिए एक एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन। यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसी कड़ी में 05 जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है । उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी।

1. गाड़ी सं. 04721/04722 बीकानेर- दानापुर-बीकानेर समर स्पेशल (डीडीयू-वाराणसी- लखनऊ-दिल्ली के रास्ते) – गाड़ी संख्या 04721 बीकानेर-दानापुर समर स्पेशल बीकानेर से 02.05.2024 से 27.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को 10.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 13.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 04722 दानापुर-बीकानेर समर स्पेशल दानापुर से 03.05.2024 से 28.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 16.20 बजे खुलकर शनिवार को 23.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 05, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।

2. गाड़ी सं. 06059/06060 कोयम्बत्‍तुर-बरौनी-कोयम्बत्‍तुर समर स्पेशल (किउल-झाझा- चितरंजन-धनबाद-रांची के रास्ते) – गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-कोयम्बत्‍तुर समर स्पेशल बरौनी से 26.04.2024 से 28.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 23.45 बजे खुलकर सोमवार को 01.43 बजे कोयम्बत्‍तुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बत्‍तुर-बरौनी समर स्पेशल कोयम्बत्‍तुर से 30.04.2024 से 25.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 11.50 बजे खुलकर गुरूवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे।

3. गाड़ी सं. 06061/06062 ताम्बरम-बरौनी-ताम्बरम समर स्पेशल (किउल-झाझा- चितरंजन-धनबाद-रांची के रास्ते) – गाड़ी संख्या 06061 ताम्बरम-बरौनी समर स्पेशल ताम्बरम से 25.04.2024 से 27.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को 18.15 बजे खुलकर शनिवार को 13.55 बजे बरौनी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06062 बरौनी-ताम्बरम समर स्पेशल बरौनी से 27.04.2024 से 29.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 23.55 बजे खुलकर सोमवार को 22.45 बजे ताम्बरम पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 13 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे।

4. गाड़ी सं. 06065/06066 ताम्बरम-धनबाद-ताम्बरम समर स्पेशल (बोकारो-रांची- राउरकेला-विजयनगरम-विजयवाड़ा के रास्ते) – गाड़ी संख्या 06065 ताम्बरम-धनबाद समर स्पेशल ताम्बरम से 28.04.2024 से 30.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 18.15 बजे खुलकर मंगलवार को 08.30 बजे धनबाद पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06066 धनबाद-ताम्बरम समर स्पेशल धनबाद से 01.05.2024 से 03.07.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को 06.00 बजे खुलकर गुरूवार को 22.45 बजे ताम्बरम पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 16 कोच होंगे।

5. गाड़ी सं. 06063/06064 ईरोड-धनबाद-ईरोड समर स्पेशल (बोकारो-रांची-राउरकेला- विजयनगरम-विजयवाड़ा के रास्ते) – गाड़ी संख्या 06063 ईरोड-धनबाद समर स्पेशल ईरोड से 26.04.2024 से 28.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 13.30 बजे खुलकर रविवार को 08.30 बजे धनबाद पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06064 धनबाद-ईरोड समर स्पेशल धनबाद से 29.04.2024 से 01.07.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 06.00 बजे खुलकर बुधवार को 02.00 बजे ईरोड पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे।

होटल के कमरे में फंदे से लटकी मिली प्रेमी-प्रेमिका का शव, बच्चे के रोने पर लोगो को हुई जानकारी