यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। एनडीए की सरकार बनने के बाद बिहार में बालू माफिया‚ शराब माफिया और जमीन माफियाओं को होगा जेल : उपमुख्यमंत्री। समस्तीपुर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी शाम्भव ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया।
नामांकन सभा के बाद हाउसिंग मैदान‚ जितवारपुर समस्तीपुर में आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने किया जबकि मंच का संचालन लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष हीरा सिंह ने किया।
आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी ने कहा कि समस्तीपुर मेरे पिताजी की कर्मभूमि है और ये धरती माँ समान है।
यहां के लोगों ने हमेशा से मुझें प्यार और आशीर्वाद दिया है। इसबार के चुनाव मे मेरी छोटी बहन शाम्भवी चुनाव लड़ रही है। लगातार जनता के बीच जा रही है और दिन-रात मेहनत कर रही है।
एक बेटी कभी किसी को धोखा नही देती है और समस्तीपुर की जनता को वो कभी मुसिबत में साथ नही छोड़ेगी। शाम्भवी जी तेज तर्रार‚ पढ़ी लिखी युवा प्रत्याशी है और जीतकर संसद जाएगी तो सभी वर्गों के लिए आवाज उठाएगी और ये समस्तीपुर के लिए गौरव की बात होगी।
देश के प्रधानमंत्री के 400 पार के आकड़े को पार कराने में समस्तीपुर का भी महत्वपूर्ण योगदान होना चाहिए। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोटों से चुनाव जीताकर संसद भेजने की अपील की।
आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार बनने के बाद बिहार में बालू माफिया‚ शराब माफिया और जमीन माफियाओं का इलाज हो रहा है।
कोई भी माफिया बाहर नही बचेगा, वो या तो बिहार छोड़ देगा या समस्तीपुर के जेल मे होगा। समस्तीपुर से कांग्रेस पार्टी को अभी तक उम्मीदवार नही मिल रहा है। समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार ने 200 करोड़ की राशि दी है।
जिससे समस्तीपुर का स्वास्थ्य सेवा बेहतर हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि 2019 में एनडीए की सरकार बनी तो अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बना और कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया गया। श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए एनडीए प्रत्याशी श्रीमती शाम्भवी जी को हेलीकॉप्टर के निशान पर वोट देने की अपील की।
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन की सरकार मे रामनवमी के अवसर पर किस तरह प्रदेश का माहौल खराब किया जाता रहा है। लेकिन एनडीए सरकार बनने के बाद बिहार में शांति और सद्भाव के साथ रामनवमी का त्योहार संपन्न हुआ।
उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए पुनः नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए सरकार बनाने के लिए शाम्भवी को वोट देने की अपील की। बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि समस्तीपुर से एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी मेरी बेटी जैसी है।
समस्तीपुर का संपूर्ण विकास के लिए इसबार हेलिकॉप्टर निशान पर वोट करने की अपील की। समस्तीपुर से उम्मीदवार का चुनाव निशान हेलिकॉप्टर चिराग जी की पार्टी का हैं और उसके चार पंख एक जदयू का एक भाजपा का एक हम और एक आरएलएम का है।
भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक वोट किसी का बपौती नही है। शाम्भवी मेरी बेटी जैसी है और वो इस बार निश्चित तौर पर चुनाव जीतकर सबसे कम उम्र का सांसद बनने का रिकॉर्ड बनाएगी।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा और जनता का भरपूर आशीर्वाद बेटी शाम्भवी को मिल रहा है और भविष्य वे बिहार की बहुत बड़ी नेता बनेगी।
आज देश सुरक्षित हाथों में है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आजदी के बाद पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो अपने संकल्प पत्र का 95% कार्य पूरा किया हैं।
उन्होंने एनडीए प्रत्याशी को अधिकाधिक वोट से जीताकर संसद भेजने की अपील की ताकि डबल इंजन सरकार में केंद्र और बिहार व समस्तीपुर का सर्वागीण विकास हो।
आशीर्वाद सभा को राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर‚ बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी‚ रतनेश सदा‚ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा‚ लोजपा (रा) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी‚ जदयू एमएलसी संजय सिंह‚ जदयू नेता छोटू सिंह,
भाजपा विधायक संजीव चौरसिया‚ पूर्व सांसद अश्वमेध देवी‚ विधायक अशोक कुमार मुन्ना‚ विरेंद्र पासवान‚ भाजपा एमएलसी तरूण चौधरी समेत एनडीए के सैकड़ों नेता हजारों कार्यक्रता शामिल हुए।