Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

वोटर अवेयरनेस फोरम ने कार्यक्रम आयोजित कर खानपुर में मतदाताओं को किया जागरूक

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। वोटर अवेयरनेस फोरम ने कार्यक्रम आयोजित कर खानपुर में मतदाताओं को किया जागरूक। आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्यनजर स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी

खानपुर विजय कुमार चंद्रा की अध्यक्षता में प्रखंड स्तर पर वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया गया। साथ ही प्रखंड एवं अंचल के सभी पदाधिकारियों तथा कर्मियों के साथ मिलकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ लिया।

इस अवसर पर संवादाताओं को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रखंड स्तर के सभी कार्यालयों के प्रधान को वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया गया है।

कार्यालय में आने वाले सभी कर्मियों एवं आम आवाम को मतदान के दिन अपना अपना मताधिकार का प्रयोग शत प्रतिशत करने के लिए जागरूक करना है। इसके लिए सभी कार्यालयों के प्रधान को निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रखंडक्षेत्र के सभी टोलों में जीविका दीदी, मनरेगा कर्मियों और आंगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि खानपुर के सभी मतदाता शत प्रतिशत मतदान करेंगे। मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी संजीव कुमार, स्वीप के मास्टर ट्रेनर लाल बाबू, प्रखंड समन्वयक स्वच्छता शिवेंद्र शर्मा,

प्रखंड नजीर चंदन कुमार, पर्यवेक्षक विजय शंकर चौधरी, रामबाबू शर्मा, सुबोध कुमार, रंजन कुमार, दिलीप कुमार राम, संजय कुमार, ललित कुमार सिंह,

विकास कुमार, सरोज कुमार, आरटीपीएस के मुकेश कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी और आमजन मौजूद रहे।

एनडीए की सरकार बनने के बाद बिहार में बालू माफिया‚ शराब माफिया और जमीन माफियाओं को होगा जेल : उपमुख्यमंत्री