Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सदर अस्पताल के शिशु विभाग में होगी डिप्लोमा की पढ़ाई, 5 वर्ष के लिए एनबीईएमएस ने दी मान्यता

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। सदर अस्पताल में शिशु विभाग के होगी डिप्लोमा की पढ़ाई, 5 वर्ष के लिए एनबीईएमएस ने दी मान्यता। सदर अस्पताल में अब शिशु रोग विभाग में डीएनबी डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई होगी।

इसके लिए नेशन बोर्ड ऑफ इग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) ने शिशु विभाग में डीएनबी डिप्लोमा कोर्स के लिए मान्यता दी है।

पहली बार पांच वर्षों के लिए यह मान्यता सदर अस्पताल को दिया है। इसके तहत वर्ष 2024 से वर्ष 2028 के दिसंबर तक के लिए डिप्लोमा कोर्स कराने का आदेश दिया गया है।

इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल के लिए यह गौरव की बात है। यहां इलाज के साथ-साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों की पढ़ाई की भी व्यवस्था की गयी है।

इसके लिए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ईशरत परवीन एवं डॉ. राजेश कुमार का चयन फेक्लटी के रुप में चयन किया गया है। इन दोनों चिकित्सकों के द्वारा चयनित चिकित्सकों को पढ़ाया जाएगा।

डीएनबी डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई करने के लिए इंट्रेंस परीक्षा पास करने वाले चिकित्सकों का ही चयन किया जाएगा। डीएस ने बताया कि एमबीबीएस करने के बाद पीजी इंट्रेंस का परीक्षा पास करने वाले चिकित्सकों का ही नामांकन डीएनबी डिप्लोमा कोर्स के लिए किया जाएगा।

फिलहाल दो सीट सदर अस्पताल में निर्धारित किया गया है। यह कोर्स दो साल का होता है। डीएनबी डिप्लोमा कोर्स करने वाले में बिहार सरकार के तहत कार्यरत चिकित्सकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

लेकिन इसके लिए पहले पीजी इंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा। इंट्रेंस परीक्षा पास करने के बाद ही 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। अन्यथा परीक्षा में बेहतर परीणाम लाने वाले चिकित्सकों का चयन किया जाएगा।

खबर का असर : समस्तीपुर स्टेशन पर शुरु हुआ वाटर कुलर, यात्रियों को मिली राहत, ECR के 84 स्टेशनो पर 207 वाटर कूलर