Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रफ्तार का कहर : पहाड़पुर में ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंदा, मौत

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। रफ्तार का कहर : पहाड़पुर में ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंदा, मौत। पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर प्रखंड के बेतिया-अरेराज मुख्य सड़क पर मेला चौक के समीप मस्जिद के पास बेतिया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मृतक चानीडीह गांव निवासी चंद्रजीत यादव का पुत्र बृजकिशोर यादव(24) बताया जाता है।घटना शुक्रवार देर रात की बतायी गयी है।

मृतक के चचेरे भाई नीतीश यादव व प्रकाश यादव ने बताया कि वह राज मिस्त्री का करता था। साइकिल से मस्जिद के पास अपने मजदूरी का पैसा लेने गया था।इसी बीच एक ट्रक ने कुचल दिया। थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के उपरांत उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

 

फंदे पर लटकी मिली युवक की लाश, आत्मह’त्या की जतायी जा रही आशंका