Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यहां जाने मुख्यमंत्री किस समय समस्तीपुर में कहां पर करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास, मिनट टू मिनट जारी

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लीक करें

यहां जाने मुख्यमंत्री किस समय समस्तीपुर में कहां पर करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास, मिनट टू मिनट जारी

10.30 बजे उजियारपुर के रायपुर गांव में हैलीपैड पर आगमन

-10.35 मिनट में रायपुर गांव में डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटि कम ट्रेनिंग सेंटरएवं 100 शैयया वाले डा.भीम राव अंबेदकर राजकीय कल्याण छात्रावास का लोकापर्ण

-10.40 बजे समस्तीपुर जिलाअंतर्गत 327.83 करोड़ रूपये की विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण एवं 2024.99 करोड़ रूपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास

-11.25 बजे रायपुर हेलीपैड के लिए प्रस्थान

.11.35 बजे हैलीपैड से कल्याणपुर प्रखंडके वासुदेवपुर गांव में बने हेलीपैड पर आगमन

-11:37 बजे हेलीपैड से मुक्तापुर मोइन के लिए प्रस्थान

-11.40 बजे मुक्तापुर मोइन आगमन एवं पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित सौंदर्यीकरण एवं जिणोद्धार कार्य का अवलोकन व निरीक्षण

-11.55 बजे मुक्तापुर मोइन से मुक्तापुर गुमती के लिए प्रस्थान

-12.00 बजे मुक्तापुर रेलवे गुमती आगमन एवं समस्तीपुर.दरभंगा एनएच 322 पथ पर आरओबी एवं समस्तीपुर.पूसा पथ पर लेवल क्रांसिंग संख्या 53ए के आरओबी का शिलान्यास

-12.10 बजे मुक्तापुर रेलवे गुमती से वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर गांव के वार्ड 3 के लिए प्रस्थान

-12.20 बजे तालाब का भ्रमण एवं तालाब में मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन, सोलर स्ट्रीट लाइट का निरीक्षण, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास, पौधरोपण, विभिन्न विभागों के स्टॉलों का भ्रमण एवं निरीक्षण, जीविका दीदीयों, तालिमी मरकजों व टोला सेवकों से वार्ता, हर घर नल का जल योजना का निरीक्षण एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण

-12.50 बजे वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर गांव से मगरदही घाट के लिए प्रस्थान

-1.00 बजे मगरदही घाट आगमन एवं बुढ़ी गंडक नदी पर वर्तमान पुल के समानानतर नवप्रस्तावित पुल का स्थल निरीक्षण एवं अतिथि गृह के लिए प्रस्थान

-1.10 बजे अतिथि गृह आगमन एवं अल्प विश्राम

-1.55 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के लिए प्रस्थान

-2.00 बजे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

-3.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार से पटेल मैदान स्थित हेलीपड के लिए प्रस्थान

-3.35 बजे हेलीपैड से पटना के लिए प्रस्थान