Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

फंदे पर लटकी मिली युवक की लाश, आत्मह’त्या की जतायी जा रही आशंका

सहाय क्लीनिक

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। फंदे पर लटकी मिली युव की लाश, आत्मह’त्या की जतायी जा रही आशंका। बंगरा थाना क्षेत्र के रजवा गांव में 24 वर्षीय युवक की लाश फंदे से लटकी मिली। युवक की लाश अपने घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की संभावना बतायी जा रही है।

यह घटना शुक्रवार रात की बतायी गयी है।  मृतक युवक की पहचान नूजा लाल सिंह के 24 वर्षीय पुत्र गोपी कुमार के रूप में की गयी है। आत्महत्या को लेकर फिलहाल कोई कारण स्पष्ट नही हो पाया है।

इधर, फंदे से लटकी मिली लाश की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। मामले को लेकर थाना में अभी तक कोई आवेदन नहीं पड़ा है।

जिसके कारण घटना का कारण के बारे में कोई जानकारी नही है। वैसे गांव में पारिवारिक विवाद के कारण युवक के आत्महत्या करने की चर्चा है। फिलहाल पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिसके बाद घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

बाइक से धक्का लगने को लेकर हुए विवाद में भाई-बहन को चाकू मारा