Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कड़ाके की ठंड में गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए उम्मीद की एक नई किरण बनी द उम्मीद सामाजिक संस्थान

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से क्लीक कर जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। कड़ाके की ठंड में गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए उम्मीद की एक नई किरण बनी द उम्मीद सामाजिक संस्थान। जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के पूर्ववर्ती कैडेट द्वारा नि:स्वार्थ सेवा भाव से संचालित सामाजिक संस्थान द उम्मीद द्वारा इस कड़ाके की ठंड में दलसिंहसराय के रेलवे स्टेशन, , मनोकामना मंदिर ,बस स्टैंड ,NH बाजार समिति और स्लम बस्तियों में रह रहे जरूरतमंदों लोगों को कंबल वितरण किया गया! द उम्मीद की सह संस्थापिका श्वेता गुप्ता ने बताया कि द उम्मीद ब्लैंकेट डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव के छठा चरण में आज दूसरी बार दलसिंहसराय में लगभग 40 से अधिक जरूरतमंदों लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया है!

हमारी संस्था जनवरी तक ब्लांकेट डिसटीब्यूशन ड्राइव को जारी रखेगी ! द उम्मीद दलसिंहसराय के सेंटर कोऑर्डिनेटर मुस्कान गुप्ता ने बताया कि द उम्मीद द्वारा इस ठंड में चलाए जा रहे हैं क्लॉथ्स, ब्लैंकेट डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव से सैकड़ों जरूरतमंदों को लाभ मिला है! इसके लिए मैं टीम द उम्मीद और इस अभियान में साथ देने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करती हूं! मौके पर द उम्मीद दलसिंहसराय टीम से संजीव रंजन, नरेश प्रसाद गुप्ता,ऋषभ गुप्ता, बेबी गुप्ता, प्रियांशी , प्रिंस तथा अन्य शामिल थे!