Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रवि किशन बने बाल संसद का प्रधानमंत्री, उमवि मोरदीवा में बाल संसद व मीना मंच का गठन

सहाय क्लीनिक

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। रवि किशन बना बाल संसद का बने प्रधानमंत्री, उमवि मोरदीवा में बाल संसद व मीना मंच का गठन। समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरदीवा एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरदीवा में शनिवार को शिक्षक गगन कुमार के नेतृत्व में बाल संसद एवं मीना मंच का गठन किया गया।

वहीं यूथ क्लब एवं ईको क्लब का भी गठन किया गया। बताया गया कि सभी पदों पर बच्चों के द्वारा ही चयन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी एचएम जमालउद्दीन ने की। इसमें बाल संसद के प्रधानमंत्री पद के लिए रविकिशन तथा उप प्रधानमंत्री पद के लिए रिया का चयन किया गया।

वहीं उप-शिक्षा मंत्री सह मीना मंत्री स्मिता व मीना सचिव के लिए शोभा का चयन किया गया। इसके अलावा शिवानी, सूरज, प्रकाश, प्रिंस, काजल, सोनाली, तमन्ना, अभिषेक, छोटू, सोनम, तनुजा, गुड़िया, निभा, अंजली, रिचा, अलिसा, स्वाति, दीपा, साक्षी, सरस्वती, रितिका, रानी, मुस्कान, सपना, शबनम, स्वभावना,

चांदनी, विवेक, आशुतोष, अमित, कनक, तान्या, मानसी, विशाल, राहुल, रौशनी, रंजना, पायल, हिमांशु, गोलू, सौरभ, हसीना खातून, संगम सहित अन्य बच्चों का विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया।

 

रफ्तार का कहर : पहाड़पुर में ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंदा, मौत