Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बाइक से धक्का लगने को लेकर हुए विवाद में भाई-बहन को चाकू मारा

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। बाइक से धक्का लगने को लेकर हुए विवाद में भाई-बहन को चाकू मारा। सीतामढ़ी के डुमरा रोड स्थित राजोपटी मुहल्ले के समीप बाइक से धक्का लगने पर हुए विवाद में भाई-बहन को चाकू मारकर में जख्मी कर दिया।

दोनों जख्मी को इलाज के लिए आननफानन में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जख्मी की पहचान शहर के मुरलिया चक निवासी एमडी जनीत राईन के पुत्र एमडी तूफान और पुत्री शहजादा खातून के रुप में की गयी है।

सूचना मिलने पर जबतक मेहसौल ओपी पुलिस पहुंचती आरोपी फरार हो चुके थे। जख्मी युवक ने बताया कि रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहे थे। जहां रास्ते बाइक से सट गया। जिसके बाद कुछ लोग गाली-गलौज करने लगे।

विरोध करने पर चाकू से हमला बोल दिया। हमें बचाने आयी बहन को भी चाकू लग गया। मेहसौल ओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नही हुयी है। शिकायत या फर्दबयान प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

गर्मी शुरू पर समस्तीपुर जंक्शन पर बन्द पड़ा है वाटर कूलर, यात्रियों को नही मिलता ठंडा पानी