Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गर्मी शुरू पर समस्तीपुर जंक्शन पर बन्द पड़ा है वाटर कूलर, यात्रियों को नही मिलता ठंडा पानी

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। गर्मी शुरू पर समस्तीपुर जंक्शन पर बन्द पड़ा है वाटर कूलर, यात्रियों को नही मिलता ठंडा पानी। गर्मी शुरु हो गया है। गर्मी को लेकर सभी तैयारी भी की जा रही है। लेकिन समस्तीपुर जंक्शन पर अभी भी वाटर कूलर बंद पड़ा है। वाटर कूलर बंद होने के कारण यात्रियों को ठंडा पानी नहीं मिल रहा है।
खासकर लंबी दूरी से आने वाली ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर रुकती है तो वाटर कूलर देखते ही ठंडा पानी के लिए यात्री बोतल लेकर दौड़ जाते हैं। लेकिन वाटर कूलर के पास पहुंचते ही उसे पानी नहीं मिलता है।
सहाय क्लीनिक

जिसके कारण यात्री को बैरंग वापस लौटना पड़ता है। ठंडा पानी नहीं मिलने के कारण यात्री वाटर बूथ पर लगे नल से पानी भरते हैं और फिर ट्रेन में सवार हो जाते हैं। हालांकि डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि संज्ञान में आया है। संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है।
शीघ्र ही इसे चालू कराने को कहा गया है।समस्तीपुर जंक्शन पर प्लेटफार्म संख्या एक के अलावे, प्लेटफार्म संख्या दो-तीन, चार-पांच एवं छह-सात संख्या प्लेटफार्म पर वाटर कूलर लगा है। वहीं एक वाटर कूलर पीआरएस के पास भी लगा है।
लेकिन अभी तक इसे शुरु नहीं किया गया है। जिसके कारण यात्रियों को ठंडा पानी नहीं मिलता है। विदित हो कि गर्मी के मौसम में स्टेशनों पर पानी की खपत अधिक होती है। जिसके कारण उसका डिमांड भी बढ़ जाता है। स्टेशन पर वाटर कूलर बंद होने के कारण यात्रियों को फिलहाल जेब ढीली करनी पड़ रही है।
रेल नीर पानी बोतल खरीदने के लिए यात्रियों को खरीदनी पड़ती है। प्लेटफार्म पर जहां रेल नीर पानी बोतल जहां 15 रुपए में मिलता है। लेकिन कई स्टेशनों एवं ट्रेनों में पानी बोतल 20 रुपए में यात्रियों को दिया जा रहा है। जबकि रेल नीर पानी ठंडा पानी 15 रुपए में ही यात्रियों को उपलब्ध कराना है।

ट्रेन में गर्मी के दौरान ठंडा पानी का डिमांड बढ़ जाता है। जिसके कारण ठंडा के नाम पर अधिक राशि ले ली जाती है। अगर निर्धारित दर से अधिक राशि ली जाती है तो यात्री रेलवे के हेल्प लाइन नंबर 139 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

साथ ही किसी भी स्टॉल पर या ट्रेन में पेंट्रीकार के कर्मी से कोई भी सामान खरीदते हैं तो बिल अनिवार्य रुप से ले लें। बिल नहीं देने की भी शिकायत उक्त हेल्पलाइन नंबर 139 पर किया जा सकता है।
https://doorbeennews.com/archives/14397