Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में 1317 अपराधियों पर होगी CCA, किया जाएगा जिला व राज्य बदर की कार्रवाई

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह DM योगेंद्र सिंह के द्वारा लोकसभा निर्वाचन से संबंधित सभी कोषांगों को तैयारियों की समीक्षा समाहरणालय सभागार में की गई। समीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था संधारण एव निरोधात्मक करवाई से की गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा के द्वारा बताया गया कि अनुमंडल में कुल 272 शस्त्र है।

 जिसमे से 262 का सत्यापन किया जा चुका है। 10 असत्यापित हैं,जिन्हे रद्द करने हेतु प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक को भेजा गया है। 90 शस्त्र जमा हैं। डीएसपी हेड क्वार्टर के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 1443  शस्त्र हैं। जिनमे से 627 को जमा कर लिया गया है। 11 लाइसेंस रद्द किए गए हैं एवं सत्यापन के लिए 728 शस्त्र बचे हुए हैं। जिनके सत्यापन का कार्य चल रहा है।

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुल 662 शस्त्रों में से 618 सत्यापित हैं। 298 शस्त्र जमा हैं। मात्र 44 शस्त्र असत्यापित हैं। दलसिंहसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की अनुमंडल के कुल 182  शस्त्रों में से 129 का सत्यापन किया जा चुका है एव शेष का किया जा रहा है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटोरी के द्वारा बताया गया कि कुल 195 शस्त्रों में से 27 मालखाने में जमा है। 58 गन हाउस में जमा है। 104 सत्यापित है एव 9 असत्यापित हैं। जिले में कुल 1317 लोगों को भेद्दता के लिए जवाबदेह के रूप में चिन्हित किया गया है।

इन लोगो पर सीसीए ( क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत करवाई की जानी है। इनमे पटोरी से 112, रोसरा से 455, दलसिंहसराय से 115  एव सदर  से 110 के विरुद्ध प्रस्ताव प्राप्त है।

जिला पदाधिकारी द्वारा सीसीए के तहत प्राप्त प्रस्ताव पर नोटिस करते हुए अविलंब करवाई कराने का निर्देश दिया गया। बताते चलें की सीसीए के अधीन  करवाई के तहत उन्हें जिला बदर किया जा सकता है या राज्य बदर किया जा सकता है।

जिला पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को वल्नरेबल प्वाइंट  पर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

इसमें जिला स्तरीय स्वीप कोषांग से सहयोग लेने का भी निर्देश दिया गया। जिले में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया ताकि वीटीआर को बढ़ाया जा सके।

मतदान केंद्रों से सीधे वेब कास्टिंग का प्रबंध निर्वाचन के दौरान की किया जायेगा।समीक्षा नक दौरान जिले के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।