Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मंत्री के साथ समस्तीपुर का तीन लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार, तीन देशी पिस्टल के साथ एक लाख नकदी भी बरामद

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। बेगूसराय जिला के नगर थाना के हरहर महादेव चौक के पास 21 मार्च को हुई एचडीएफसी लूटकांड में तीन लाख रुपए का इनामी अपराधी रमिया को मंत्री के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से पुलिस ने तीन देशी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक मोबाइल एवं एक लाख रुपए नकदी भी बरामद किया है। इन सभी को बिहार एसटीएफ, एसओजी थ्री के संयुक्त प्रयास में की गयी छापेमारी के दौरान गिरपु्तार किया गया।


गिरफ्तार अपराधियों में समस्तीपुर का तीन लाख का फरार इनामी रवि रंजन सिंह उर्फ रम्मी उर्फ बादशह उर्फ निशांत सिंह एवं सन्नी कुमार उर्फ आशुतोष है, जो समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना के शेखोपुर का रहने वाला है।

जबकि तीसरा नीतीश कुमार उर्फ मंत्री उर्फ एलेक्जेंडर बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना के औगान का है। सन्नी के विरुत्र मुसरीघरारी एवं वारिसनगर में लूट का मामला दर्ज है।

जबकि रवि रंजन उर्फ रम्मी के विरुत्र समस्तीपुर, झारखंड के विभिन्न थाना में दर्जन भर से अधिक मामला दर्ज है। वहीं नीतीश कुमार पर भी बेगूसराय, पटना, बंगाल में कई मामला दर्ज है।


बेगूसराय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 मार्च को दिन के लगभग 11 बजे हरहर महादेव चौक के पास एचडीएफसी बैंग से पांच हथियारबंद अपराधियों ने 16 लाख रुपए की लूट की थी।

इसके बाद बेगूसराय एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ वन, टू एवं साइबर डीएसपी के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया गया था। इन टीमों एवं बिहारा एसटीएफ, एसओजी थ्री के लगातार सूचना संकलन एवं तकनीकि अनुसंधान करते हुए लूट में शामिल उक्त तीनों को गिरफ्तार किया गया।


पुलिस के अनुसार तीनों को भगवानपुर थाना के आम के बगीचा से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। जिसकी तलाशी लेने के दौरान तीन देशी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक डोंगल, एक लाख नकद रुपए, एक मोबाइल, एब बाइक बरामद किया गया।

तीनों गिरफ्तार अपराधी अंजर्राज्यीय बैंक लूटेरा है। पकड़ाए अभियुक्तों के द्वारा एचडीएफसी बैंक में हुई लूटकांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। Crimenews


समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना के शेखोपुर निवासी रवि रंजन सिंह उर्फ रम्मी उर्फ बादशाह उर्फ निशांत सिंह पर बिहार सरकार के द्वारा तीन लाख रुपए का इनाम पहले से घोषित है। जो अंजर्राज्यीय बैंक लूटकांड में संलिप्त है।

इसके विरुद्ध बिहार राज्य के अलाव अन्य दूसरे राज्यों में भी बैंक व सोना लूट मामले में कई कांड दर्ज है। बेगूसराय एसपी ने छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है।