Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खुलासा : समस्तीपुर मंडल कारा में मास्टरमाइंड से हुई थी मुलाकात, फिर बाहर आने पर लूट की घटना को दिया अंजाम

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। रोसड़ा थाना के बलुआहा गांव के पास पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट मामले में गिरफ्तार विमलेश कुमार चौरसिया ने पुलिस के समक्ष खुद को लाइनर बताया।

इस मामले में मास्टरमाइंड हसनपुर थाना क्षेत्र का है। जिससे उसकी मुलाकात समस्तीपुर मंडल कारा में हुई थी। पिछले दो महीने से इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी।

इसका खुलासा करते हुए रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी में बताया कि लूट में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। लूट मामले में संलिप्त दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है। दोनों के पास से लूट के 55 हजार रुपये भी बरामद किये है।

इस संबंध में रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि धराये बदमाशों में हथौड़ी थाना के परशुराम निवासी विन्दु चौरसिया का पुत्र विमलेश कुमार चौरसिया तथा इसी गांव के मो. मोजाहिद का पुत्र मो. जावेद शामिल हैं। उन्होंने  बताया कि घटना के बाद मामले के उदभेदन को रोसड़ा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था।

जिसमें रोसड़ा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल, डीआईयू के इंस्पेक्टर शिव पूजन कुमार , हथौड़ी थानाध्यक्ष मोनू राय, रोसड़ा थाना के एसआई राजीव लाल पंडित व डीआईयू के केशव कुमार शामिल थे। एसआईटी को सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, तकनीकी साक्ष्य व आसूचना संकलन के माध्यम से कुछ सुराग हाथ लगे।

जिसके आधार पर मो. जावेद व विमलेश चौरसिया को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर  दोनों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करने के साथ ही कई राज बताये। जिसकी निशानदेही पर लूट की रकम 55 हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त की बाइक व मोबाइल भी बरामद की गई।

एसडीपीओ ने बताया कि दोनों इस मामले में लाइनर का काम कर रहा था। चूंकि पेट्रोल पम्प व घटनास्थल इनदोनों के घर से नजदीक है।  लूट की इस घटना को अंजाम देने में तीन अन्य आरोपी भी शामिल थे, जो दूसरे थाना क्षेत्र के हैं। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।