दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। केन्द्रीय विद्यालय, पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर में शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में कक्षा एक में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
यह प्रक्रिया 01 अप्रैल 2024 से प्रारंभ हो चुकी है। जबकि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 सायं 5:00 बजे तक ही निर्धारित है। उक्त जानकारी प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने दी।
आवेदन निम्नलिखित वेवसाईट के माध्यम से किया जा सकता है: kvsonlineadmission.kvs.gov.in वेवसाईट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरी की जा सकती है। इस वर्ष वर्ग एक मे कुल 64 बच्चों का नामांकन होना है। जबकि कक्षा 02 से 09 तक में कोई रिक्तियां नहीं है। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट (https://samastipur.kvs.ac.in/) का भी अवलोकन किया जा सकता है।