दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरदीवा के छात्र आलोक कुमार ने दसवीं परीक्षा में 92 फीसदी अंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है। शिक्षक गगन कुमार ने बताया कि मोरदीवा निवासी गगन कुमार के पुत्र आलोक कुमार ने गणित में सर्वाधिक 98 अंक के साथ कुल 460 अंक प्राप्त किया है।
इसके अलावा लालबाबू चौधरी की पुत्री ज्योति कुमारी को 376 अंक, सत्य प्रकाश राय की पुत्री अमृता कुमारी को 368, महेश दास के पुत्र राजीव कुमार को 348, कारी सहनी के पुत्र आयुष कुमार को 346, बिरजू कुमार महतो की पुत्री रौशनी कुमारी को 324, राजाराम सहनी के पुत्र रौनक कुमार को 310, राजकुमार महतो की पुत्री चम्पिका कुमारी को 304 तथा प्रेमनाथ राय की पुत्री अंजली कुमारी को 300 अंक प्राप्त हुआ है।
दसवीं वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर विद्यालय के प्रभारी एचएम मो जमालउद्दीन, शिक्षक गगन कुमार, संजय कुमार यादव, मुकेश कुमार, सुधा कुमारी, सीमा कुमारी, मंजय कुमार पाण्डेय, विकास कुमार, प्रियंका कुमारी, उज्ज्वल बसंत, चंदन कुमार, मुकेश कुमार मंडल, अनामिका कुमारी, आरती कुमारी, कोमल कुमारी, स्मृति भारती, अन्नु कुमारी, प्रमोद कुमार, अभिषेक कुमार झा, पन्ना कुमार, रोहित कुमार, भारती कुमारी, पम्मी कुमारी, डॉ नीरज, दीपिका कुमारी, परिधि प्राची सहित अन्य ने बधाई दी।