दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जनवरी 2023 से लेकर दिसंबर 2023 तक बेहतर कार्य करने वाले डॉक्टरों सहित दर्जन भर से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
दरभंगा के बहादुरपुर स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित समारोह में इन स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर कार्य प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही इस वर्ष भी बेहतर कार्य करने की अपील की गयी।
सम्मानित होने वाले में मेडिकल अफसर, सीएचओ, जीएनएम, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलिटेटर सहित अन्य शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक 953 महिला बंध्याकरण करने के मामले में दरभंगा कुशेश्वर स्थान के डॉ. भगवान दास एवं
दस पुरुष नसबंदी करने के मामले में समस्तीपुर सदर अस्पताल के सर्जन डॉ. सुमित कुमार को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार प्रसव के सात दिनों के अंदर 96 पीपीएस करने के मामले में सीएचसी राजनगर मधुबनी के डॉ. निरंजन कुमार जायसवााल को पुरस्कृत किया गया।
जबकि 39 पीएएस मामले में समस्तीपुर सदर अस्पताल के डीएस डॉ. गिरीश कुमार, 809 आईयूसीडी के मामले में मधुबनी के सीएचसी खुटौना के डॉ. विजय मोहन केसरी को सम्मानित किया गया।
इसके अलावे बेहतर कार्य प्रदर्शन करने के मामले में मधुबनी के मधेपुर की एएनएम आशा कुमारी, दरभंगा के अलीनगर पीएचसी की एएनएम अनीता कुमारी, सीएचसी हनुमाननगर की एएनएम रंजना कुमारी शामिल हैं।
सीएचसी बहेरी की एएनएम कलावती महतो, एचएससी बरहेता बहादुरपुर की एएनएम रंभा कुमारी, मधुबनी के सीएचसी राजनगर की एएनएम सुशीला कुमारी, समस्तीपुर सदर अस्पताल की जीएनएम शोभा कुमारी को भी पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार पाने वाले आशा कार्यकर्ताओं में दरभंगा के घनश्यामपुर की शीला कुमारी, कुशेश्वरस्थान की संगीता कुमारी, केवटी मुहम्मदपुर की महालक्ष्मी देवी, घनश्यामपुर की लीलम देवी को पुरस्कृत किया गया।
समस्तीपुर के खानपुर इलमासनगर की सुनीता कुमारी, मोहिउद्दननगर की कंचन कुमारी, वारिसनगर महाराजगंज की उर्मिला कुमारी, बिथान मरथुआ की तारा कुमारी, सीएचसी कल्याणपुर की रीना कुमारी,
बिथान की तारा कुमारी को पुरस्कृत किया गया।मधुबनी जिले के रहिका की राधा देवी, पंडौल की चंदन देवी को पुरस्कृत किया गया।
आशा फैसिलेटरों में सम्मानित होने वाले में समस्तीपुर सरायरंजन की पिंकी ईश्वर, एसडीएच रोसड़ा की राखी कुमारी के अलावे सीएचसी सरायरंजन के एफपीसी पुनीत कुमार भगत,
दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान के सीएचओ सोनी कुमारी बहिंदुआ, सिंघवारा के सीएचओ आशिष शर्मा को भी बेहतर कार्य प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गया।