दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने समस्तीपुर जिला के एक लाख रुपये के इनामी अपराधी एहतेशाम उर्फ आउआ तथा पटना के मोस्ट वांटेड अपराधी कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
इसकी गिरफ्तारी से समस्तीपुर के कई कांडो पर से भी पर्दा उठने की संभावना है। वही गिरफ्तारी के बाद समस्तीपुर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। शीघ्र ही उसे समस्तीपुर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
इधर, कुंदन कुमार पटना जिले के पश्चिमी क्षेत्र का टॉप-10 अपराधी है। उसे भी पटना एसटीएफ ने गिरफ्तार किया गया है। वह मंटू शर्मा हत्याकांड में गिरफ्तार होने वाला 9वां अभियुक्त है। उसके खिलाफ जिला के विभिन्न थानों में डकैती, लूट और छिनतई के कई मामले दर्ज हैं।
इसके अलावा एसटीएफ की टीम ने समस्तीपुर का एक लाख रुपये का कुख्यात इनामी अपराधी एहतेशाम को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला के मध्यमग्राम थाना क्षेत्र में छापेमारी करके गिरफ्तार किया गया है।
इसका नाम समस्तीपुर जिला के टॉप-10 अपराधियों की फेहरिस्त में शामिल है। उसके खिलाफ जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट समेत अन्य कई संगीन जुर्म में अनेक मामले दर्ज हैं। वह मूल रूप से समस्तीपुर के मथुरापुर थाना (वारिसनगर) क्षेत्र के दौलतपुर का रहने वाला है। वह जुलाई 2022 में जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का मुख्य अभियुक्त भी है।