Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यात्रियों को मिलेगी राहत, पटना, सहरसा, समस्तीपुर एवं रक्सौल से आनंद विहार के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन 

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। होली के उपरांत यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी। जिनका विवरण निम्नानुसार है:- Holi special

1. गाड़ी सं. 03243 पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट होली स्पेशल दिनांक 01.04.24 को पटना से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 07.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । इस होली स्पेशल ट्रेन में 20 स्लीपर क्लास के कोच लगाए जाएंगे।

2. गाड़ी सं. 05575 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल दिनांक 01.04.24 को सहरसा से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर छपरा सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

3. गाड़ी सं. 05585 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 03.04.24 को सहरसा से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर छपरा सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 05.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । इस होली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 19 कोच लगाए जाएंगे।

4. गाड़ी सं. 05531 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 03.04.24 को रक्सौल से 22.25 बजे प्रस्थान करेगी तथा सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, पनियहवा, गोरखपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 18.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

5. गाड़ी सं. 05561 समस्तीपुर-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल दिनांक 02.04.24 को समस्तीपुर से 19.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा दरभंगा, सीतामढ़ी, नरकटियागंज सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । इस होली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 20 कोच लगाए जाएंगे।

 

6. गाड़ी सं. 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल दिनांक 08.04.24 को मालदा टाउन से आनंद विहार टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी ।

7. गाड़ी सं. 03483 भागलपुर-नई दिल्ली होली स्पेशल दिनांक 02.04.24 एवं 06.04.24 को भागलपुर से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।

8. गाड़ी सं. 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली होली स्पेशल दिनांक 31.03.24, 04.04.24 एवं 07.04.24 को मालदा टाउन से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।