समस्तीपुर, दूरबीन न्यूज। समस्तीपुर में रफ्तार का कहर लगातार जारी है। दलसिंहसराय में अलग अलग सड़क हादसे में जहां एक महिला की मौत हो गयी। वही दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पहली घटना बसढिया चौक के पास एनएच 28 पर शुक्रवार सुबह की है।
जिसमे बाइक सवार एक महिला समेत दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। इन्हें इलाज हेतु अनुमंडल अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते मे महिला की मौत हो गई। Road accident
जिसकी पहचान बेगुसराय जिला के सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही निवासी रणवीर राय की पत्नी फुलकुमारी देवी के रूप में की गई। वही जख्मी गोपाल कुमार मृतका का पुत्र बताया गया है।
जिसका इलाज अस्पताल में कराया गया। जानकारी के अनुसार फूलकुमारी अपने पुत्र गोपाल के साथ बाइक से मुसरीघरारी के पास अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रही थी।
इस बीच बसढिया में हाइवे पर बने स्पीड ब्रेकर पर बाइक के अनियंत्रित हो जाने से बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची दलसिंहसराय पुलिस ने शव को ज़ब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज मामले की जांच में जुट गई।
वही दूसरी ओर दलसिंहसराय थाने के डैनी चौक व बसढिया के मध्य एनएच 28 पर शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में एक युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मो युवक को अचेतावस्था में किसी ग्रामीण ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अचेत रहने के कारण जख्मी का नाम पता स्पष्ट नहीं हो सका था। उसके मोबाइल पर कॉल करनेवाले व्यक्ति ने बताया कि जख्मी का नाम मोनू शर्मा है। जो मुसरीघरारी क्षेत्र का रहनेवाला है। हादसा कैसे हुआ यह भी स्पष्ट नहीं है। बता दें कि पिछले दो दिनों में एनएच पर कई घटनाएं हो चुकी है। जिसमे दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।