दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। समस्तीपुर स्टेशन पर इन दिनों बंदरों का काफी आतंक बढ़ गया है। जिसके कारण आए दिन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बंदरों के द्वारा अब तक दर्जनों यात्रियों को काट कर जख्मी कर दिया गया है। जबकि यात्रियों के सामानों को फेंक दिया जाता है।
यात्री विश्रामालय से लेकर प्लेटफार्म तक इन बंदरों का आतंक है। इसको देखते हुए मुख्य वाणिज्य निरीक्षक दिलीप कुमार ने डीआरएम (वाणिज्य) को त्राहिमाम पत्र लिखा है। ताकि वन विभाग की मदद से इन लावारिस बंदरों को पकड़ा जा सके।
विदित हो कि पिछले एक महीने से अधिक समय से स्टेशनों पर तीन चार बंदरों ने अपना आशियाना बना चुका है। जिसके द्वारा प्रतिदिन किसी ना किसी यात्री को काट कर जख्मी कर दिया जाता है। इस दौरान कई रेल कर्मियों को भी काट चुका है। जिसके कारण दिन प्रतिदिन बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है।
इन बंदरों के द्वारा विश्रामालय में अपना आशियाना बना लिया है। जिसके कारण यात्री विश्रामालय में रहना भी नहीं चाहते हैं। शनिवार को विश्रामालय में कार्यरत महिला कर्मचारी को भी बंदरों ने काट कर जख्मी कर दिया। जिसका इलाज रेलवे अस्पताल में कराया गया।