समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल में लगातार सघन टिकट जांच अभियान चलाए जाने से हड़कंप मच गया है। जिसके कारण टिकट काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। खासकर छोटे स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर भीड़ देखी गयी। डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर सीनियर डीसीएम सीएस प्रसाद के नेतृत्व में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। railway
इस दौरान 22 मार्च को मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं रेलखंडों पर चलाए गए जांच अभियान के तहत 1184 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। जिससे बतौर जुर्माना के रुप में सात लाख 16 हजार रुपए राजस्व की वसूली की गयी। इधर, शनिवार को भी सुबह से ही बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध जांच अभियान शुरु किया गया।
इसके तहत मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच किया गया। इस दौरान समाचार प्रेषण तक पांच सौ से अधिक बेटिकट यात्रियों के पकड़े जाने की सूचना है। जिससे जुर्माना की राशि वसूल की जा रही है।
इस दौरान समस्तीपुर स्टेशन के एफओबी, प्रवेश व निकास द्वार, प्रतीक्षालय एवं प्लेटफार्मों आदि पर भी विशेष टिकट जांच टीम कार्य कर रही थी। विदित हो कि समस्तीपुर मंडल के विभिन्न करो पर टिकट जांच अभियान चलाने के बाद यात्रियों में जागरूकता भी आ रही है। जिसके कारण यात्री टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं जिससे टिकट काउंटरों पर भी यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है।