समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल के आठ स्टेशनों पर कैटरिंग स्टॉल को खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत मंडल रेल प्रशासन के द्वारा संविदा आमंत्रित करने का कार्य भी शुरु कर दिया गया है।
ई ऑक्सन के माध्यम से आवेदन लिया जा रहा है। साथ ही ई ऑक्सन के माध्यम से ही संवेदकों का चयन किया जाएगा। railway
इसके तहत रेलवे ने मधुबनी, कमतौल, थलवारा, सलौना, सकरी, राजनगर, चनपटिया एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर एक-एक यूनिट कैटरिंग स्टॉल खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत चयनित संवेदकों को ठीका शुरु होने की तिथि से पांच वर्षों तक के लिए लाईसेंस दिया जाएगा।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के वेबासाईट पर इसका पूरा विवरण उपलब्ध कराया गया है। साथ ही ई ऑक्सन आईआरईपीएस के वेबसाइट पर ऑनलाइन डाला भी जाना है।
कैटरिंग स्टॉल के लिए जो भी निविदा डाली जाएगी, वह ऑन लाइन ही डाली जानी है। मैन्युअल टेंडर के आवेदन पर कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। इसको लेकर भी रेलवे ने निर्देश जारी कर दिया है।
कैटरिंग स्टॉल के खुलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इन स्टॉल पर निर्धारित दर एवं वजन के अनुसार ही सामग्री को बेचना है। साथ ही बिना बिल सामग्री बेचे जाने पर भी स्टॉल संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
साथ ही किसी भी तरह की परेशानी होने पर रेलवे यात्री रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर इसकी शिकायत कर सकते हैं।