समस्तीपुर। शहर के ताजपुर रोड में स्वर्णकार व्यवसायी एवं कारीगर संघ के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन नगर निगम के उप महापौर रामबालक पासवान, डॉ. एके गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता सहित संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, अजय कुमार कुमार गुप्ता आदि ने दीप जलाकर किया।
इस दौरान लोगों ने एक दुसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील भी की गयी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर लोगों को आनंदित कर दिया। मंच का संचालन महासचिव रवि कुमार गुप्ता एवं सचिव विजय कुमार गोपी ने की।
जबकि अध्यक्षता विजय कुमार गुप्ता ने की। मौके पर आनंद कुमार, ओंकारनाथ, बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, शिवराम प्रसाद, संत कुमार, अशोक कुमार, श्रवण सोनी, अर्जुन कुमार, दिनेश कुमार, राहुल कुमार, फेंकू जी सहित अन्य स्वर्ण व्यवसायी व कारीगर उपस्थित थे।
Holi milan