समस्तीपुर। समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी रोड नंबर 13 में महिला रेल कर्मी की संदिग्ध मौत मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल महिला रेल कर्मी की पुत्री ने यूडी केस के लिए नगर पुलिस को आवेदन दिया है।
जिसके कारण पहले जहां हत्या किए जाने की आशंका जतायी जा रही थी, वहीं परिजन के द्वारा यूडी केस के लिए आवेदन दिया गया है। women worker
नगर इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि मृतक महिला रेल कर्मी मिनता देवी की पुत्री नीतू कुमारी के द्वारा आवेदन दिया गया है। यूडी केस दर्ज किया जा रहा है। मौत के कारण में बीमार होने एवं लंबे समय से दम्मा बीमारी से ग्रसित होने की बात कही गयी है।
उन्होंने कहा कि बेटी के द्वारा बताया गया है कि बीमार होने के कारण मेंहदी लगायी थी। जिसके कारण सर्दी खांसी व दम्मा होने के कारण उसकी मौत होने की आशंका जतायी है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। विदित हो कि रोड नंबर 15 स्थित रेलवे क्वार्टर में यांत्रिक कारखाना में कार्यरत
टेक्नीशियन वन मिनता देवी की संदिग्ध मौत हो गयी थी। जिसके बाद स्थानीय रेल कर्मियों ने इसकी सूचना नगर पुलिस को दी। घटना शुक्रवार देर शाम की है। जांच के बाद प्रथम दृष्टया मामला हत्या होने की आशंका जतायी गयी थी।
लेकिन शुक्रवार की देर रात रेल कर्मी की पुत्री नीतु कुमारी ने यूडी केस दर्ज करने को लेकर नगर पुलिस को आवेदन दिया है। रेल कर्मी मिनता देवी के निधन पर उनके परिजनों को दस हजार रुपए की राशि अंतिम संस्कार के लिए दिया गया है।
कल्याण निरीक्षक विकास कुमार ने मृतक रेल कर्मी के स्थायी आवास पटना जिले के हथिदह थाना के दरियापुर पहुंचे और उनके परिजन को दस हजार रुपए की राशि दी।