Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

एन्क्वास कार्यक्रम में समस्तीपुर व मधेपुरा सदर अस्पताल हुआ सर्टिफाइड, 50 लाख मिलेगा इंसेंटिव

समस्तीपुर। नेशन क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्स NQAS (एनक्यूएएस) कार्यक्रम में समस्तीपुर सदर अस्पताल के छह विभागों सहित बिहार के चार अस्पतालों का चयन किया गया है। टीम निरीक्षण के बाद निकाले गए परिणाम में बिहार के चार अस्पताल को सर्टिफाइड किया गया है। छह विभागों में बेहतर प्रदर्शन किए जाने के कारण समस्तीपुर सदर अस्पताल के अलावे सदर अस्पताल मधेपुरा का चयन किया गया है।

जबकि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बेगूसराय जिला के कटरमाला एवं बारो दक्षिणी शामिल है। इसको लेकर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के एनएचएम के अपर सचिव एवं मिशन निदेशक एलएस चांगसन ने बिहार के इन चारों अस्पतालों के नामों की सूची जारी की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर सचिव एलएस चांगसन एवं बिहार स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इन जिलों के स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई भी दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी परिणाम के तहत समस्तीपुर सदर अस्पताल के सभी विभागों में 91 प्रतिशत व सदर अस्पताल मधेपुरा को 93 प्रतिशत अंक मिला है। जबकि बेगूसराय के एचडब्लूसी कटरमाला को 90.99 प्रतिशत एवं बारो दक्षिणी एचडब्लूसी को 86.03 प्रतिशत अंक मिला है।

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एन्क्वास) कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल समस्तीपुर में स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार होगा। एन्कवास में प्रमाणीकरण होने के कारण केंद्र सरकार के द्वारा सदर अस्पताल को 50 लाख रुपए का इंसेंटिव दिया जाएगा।

अब अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफाइड कर दिया गया है। इसके तहत मिलने वाली उक्त राशि का उपयोग अस्पताल के उन्नयन में किया जा सकेगा।

बतादें कि एन्क्वास कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल का निरीक्षण को लेकर 16 व 17 फरवरी को टीम पहुंची थी। टीम ने दो दिनों तक सदर अस्पताल के चयनित छह विभागों का जायजा लेते हुए गुणवत्ताओं की जांच पड़ताल की थी।

बतादें कि इससे पहले भी सदर अस्पताल को राज्य व केंद्र से लक्ष्य का प्रमाणीकरण किया जा चुका है।

जिला गुणवत्ता यकीनन पदाधिकारी डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया सदर अस्पताल राष्ट्रीय मूल्यांकन टीम द्वारा मूल्यांकन में 91% अंक प्राप्त कर यह कीर्तिमान बनाया है।

उन्होंने बताया कि एन्क्वास के तहत चेकलिस्ट के मापदंडों के अनुसार टीम ने जांच की थी। इसमें शामिल होने के लिए न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता होती है।

सीएस डॉक्टर एसके चौधरी ने बताया एनक्वास के तहत गुणवत्ता आश्वासन सर्टिफिकेशन मिलने से अस्पताल के स्टाफ द्वारा की गई मेहनत का सुखद परिणाम मिला है। इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मी बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने बताया कि अस्पताल ने इंफ्रास्ट्रक्चर  हाइजीन, सेवागुणवत्ता, संसाधनों की उपलब्धता मरीजों के अधिकार रिपोर्टिंग और डाटा संधारण जैसे महत्वपूर्ण मापदंडों पर बेहतरीन अंक प्राप्त किए हैं।

डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि सभी विभागों ने बेहतर अंक प्राप्त किया है। मेटरनीटि वार्ड को 92.75 प्रतिशत अंक मिला है। इसी प्रकार शिशु वार्ड को 88.95 प्रतिशत, एसएनसीयू को 90.57 प्रतिशत, पीपी यूनिट को 90.02, ब्लड बैंक को 93.62 एवं अस्पताल प्रशासक को 91.82 प्रतिशत अंक मिला है। सदर अस्पताल ने सभी विभागों में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।