Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

लोकसभा चुनाव : उजियारपुर व समस्तीपुर में चौथे चरण में होगा मतदान, इन तिथियों से होगा नामांकन

समस्तीपुर, दूरबीन न्यूज। लोकसभा चुनाव (parliament election) की डुगडुगी बजते ही जिले में राजनीति सरगर्मी में काफी तेज हो गया है। समस्तीपुर सुरक्षित एवं उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में 13 मई को मतदान किया जाएगा।

जिसमें मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार पूरे देश में आचार संहिता लागू कर दिया गया है।

इसके तहत समस्तीपुर सुरक्षित व उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गयी है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार उजियारपुर व समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में चुनाव होगा। इसके लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। जिसके साथ ही नामांकन कार्य भी शुरु होगा।

कलेक्ट्रेट में प्रेसवार्ता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैत तक निर्धारित किया गया है। वहीं नाम निर्देशन के पत्र की संवीक्षा की तिथि 26 अप्रैल होगी। जबकि 29 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।


जबकि 13 मई को उजियारपुर व समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगी। जबकि चार जून को मतगणना की तिथि निर्धारित की गयी है। वहीं छह जून को निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने की तिथि निर्धारित की गयी है। मौके पर एडीएम अजय कुमार तिवारी, एएसपी संजय कुमार पांडेय, एसडीएम दिलीप कुमार आदि थे।