समस्तीपुर, दूरबीन न्यूज़। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भले ही लाख दावे किए जा रहे हो, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी के कार्यकाल में अस्पताल की बिजली दिनभर गायब रहती है। हाल समस्तीपुर सिविल सर्जन कार्यालय में संचालित जिला प्रशिक्षण कार्यालय का है। जहां शुक्रवार को बिजली बिल जमा नहीं होने के कारण दिनभर बिजली गायब रही।
बिजली नहीं रहने के कारण राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर रिपोर्ट का आदान-प्रदान भी नहीं किया जा सका। वहीं गर्मी के कारण सभी कर्मचारी परेशान रहे। डीआईओ डॉ विशाल कुमार ने इसकी सूचना सिविल सर्जन डॉक्टर एसके चौधरी को भी दी। इसके बाद हरकत में आई बिजली विभाग के द्वारा प्रक्रिया शुरू की गई। फिर चार बजे कार्यालय को बिजली मिली। जिसके बाद कार्य शुरू किया जा सका।