दूरबीन न्यूज। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसे में पांच बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 6 लोग घायल हैं, उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा मीनापुर थाना इलाके के रामपुरहरि में हुआ। सभी बाराती सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं। बारात मोतिहारी के चकिया गई थी। लौटते वक्त मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी एनएच 77 पर उनकी बोलेरो कार ट्रक से भिड़ गई। हादसे से शादी वाले घर में कोहराम मच गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच में भेजे। वहीं, सभी घायलों को एसकेएमसीएच में स्थानीय लोगों की मदद से लाया गया। मगर यहां इलाज में देरी होने और स्टाफ द्वारा अधिक ध्यान नहीं दिए जाने के कारण निजी नर्सिंग होम के दलाल सभी घायलों को निजी अस्पताल ले गए।
अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रहा रही है। मृतकों की पहचान बोलेरो चालक निवासी सोहन महतो (40), विपिन महतो (50), कारी ढांगर (32), प्रद्युम्न ढांगर (30) और इंद्रजीत ढांगर (40) के रूप में हुई है। सभी सीतामढ़ी जिले के रन्नीसैदपुर थाना इलाके के बइलगढ़ गांव के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक बइलगढ़ निवासी सुरेश ढांगर के बेटे की शादी थी। गांव से 6 गाड़ियों में सवार होकर करीब 100 लोग मोतिहारी के चकिया मेहसी में बारात गए। मंगलवार देर शाम बारात वापस सीतामढ़ी लौटी। तभी बोलेरो गाड़ी के चालक को सोहन को नींद की झपकी आ गई और उनकी गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। बोलेरो में ड्राइवर समेत 11 लोग सवार थे। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं।