Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला 40 वर्षीय युवक का शव, जांच में जुटी रेलवे पुलिस

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के रोसड़ा रेलखंड पर रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पर एक 40 वर्षीय युवक था शव मिला। बुधवार को रेलवे ट्रेक पर युवक के शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव देखने लोगों की भीड़ भी घटनास्थल पर उमड़ी गयी। हालांकि शव की पहचान नही हो सकी है।

सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर युवक के रेलवे ट्रैक पर शव मिलने को लेकर तरह-तरह की चर्चा भी की जा रही है। कुछ लोगों ने देर रात किसी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत होने की आशंका जता रहे हैं। तो हत्या के बाद शव को फेंकने की भी आशंका जतायी जा रही है।

हालांकि अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वही शव की पहचान होने के बाद ही इस मामले का खुलासा भी हो पाएगा। फिलहाल जीआरपी मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना की सूचना पर हसनपुर जीआरपी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं युवक की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

पहचान नहीं होने के कारण 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा। ताकि शव की पहचान हो सके। पहचान नही होने पर 72 घन्टे के बाद शव को डिस्पोजल किया जाएगा। इस संबंध में समस्तीपुर रेल थाना अध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि हसनपुर जीआरपी मामले की जांच कर रही है। शव की पहचान नही हुआ है।