समस्तीपुर। वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर, आईक्यूएसी के अन्तर्गत प्रधानाचार्य प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता और आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर डा विजय कुमार गुप्ता के संयोजन में वित्तीय साक्षरता पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। यह कार्यशाला सेबी द्वारा रजिस्टर्ड संस्था भारतीय प्रतिभूति बाजार संस्थान एनआईएसएम के सहयोग से किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्या प्रो सिन्हा ने कहा कि वूमेन एंपावरमेंट के लिए आधुनिक समय में वित्तीय साक्षरता जरूरी है। यह विद्यार्थी काल में ही सीखने की जरूरत है। आमदनी से ज्यादा आमदनी प्रबंधन जरूरी है। समन्वयक डा विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि पॉकेट मनी को भी सही जगह निवेश कर आप आर्थिक संपन्नता हासिल कर सकते है।
वित्तीय व्यवस्था ऑनलाईन होने से वित्तीय धोखाधड़ी भी बढ़ गई है। इससे सावधान रहने की जरूरत है।कार्यक्रम के एंकर डा नेहा कुमारी जायसवाल ने कहा कि वित्त के मामले में रातों रात अमीर बनने वाले विज्ञापन के झांसे में न आए। कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन दीपक कुमार ने बच्चों को निवेश के महत्व, निवेश के विकल्प, निवेश लक्ष्य, शेयर बाजार में निवेश की प्रक्रिया आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
निवेश के महत्व को रेखांकित करते हुए दीपक कुमार ने कहा कि आधुनिक समय में मंहगाई लोगो को निवेश के प्रति आकर्षित किया है। इस कार्यशाला में प्रशिक्षण के लिए पचास से अधिक अंतिम वर्ष के छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराई है। मौके पर वंदना, काजल, तृप्ति, ज्योति, स्वास्तिका, बुशरा प्रवीण, अनामिका, अमीषा, कोमल, निधि आदि सहित 73 छात्राएं उपस्थित थी।