Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में डॉक्टरों को मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना अंतर्गत भव्य एचआईएमएस की दी जा रही ट्रेनिंग

समस्तीपुर। सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी, सीएचसी एवं एपीएचसी में चिकित्सा कार्य को पूरी तरह पेपरलेस बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है। अब चिकित्सकों को भी पोर्टल पर मरीजों को परामर्श देने की तकनीकी जानकारी दी गयी। इस कड़ी में सदर अस्तपाल के एसीएमओ कार्यालय में सदर अस्पताल सहित अनुमंडल के सभी प्रखंडों से एक या दो डॉक्टरों को बुलाकर प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावे दलसिंहसराय एवं पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भी यह प्रशिक्षण डॉक्टरों को दिया गया है। (doctor treaning)

इस दौरान समस्तीपुर में ट्रेनिंग मैनेजर गौड़ी शंकर झा तथा ट्रेनर रवि केशव सिंह व आशुतोष शर्मा ने प्रशिक्षण दिया। वहीं पटोरी में सीनियर ट्रेनर आशीष सिंह व विकास राय ने उपस्थित डॉक्टर्स को प्रशिक्षित किया। जबकि दलसिंहसराय में सीनियर ट्रेनर नितेश चौधरी ने पूरी जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान भव्य एचआईएमएस के ट्रेनिंग मैनेजर डॉ.  गौरी शंकर झा ने बताया कि डॉक्टर अपने विभाग में भव्य पोर्टल पर ओपीडी क्यू, आईपीडी क्यू में मरीजों का ऑनलाइन इलाज करेंगे।

अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंग सराय में चल रहे भव्या प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के तरफ से सीनियर ट्रेनर नितेश चौधरी द्वारा बताया गया कि भव्या पोर्टल के माध्यम से डॉक्टर अस्पताल में मरीज का उपचार कैसे करेंगे। भव्या पोर्टल के माध्यम से उपचार होने पर मरीज का हेल्थ रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा। साथ ही मरीजों को भी पर्ची सुरक्षित रखने का झंझट नहीं होगा। वहीं पिछले रिकार्ड की जानकारी डॉक्टरों को भी आसानी से मिल जाएगी।