Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नीट यूजी में नामांकन की तिथि निर्धारित, नौ तक ही किया जा सकेगा आवेदन, न्यूनतम उम्र 17 वर्ष जरूरी

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

पटना, दूरबीन डेस्क। देश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स में नामांकन के लिए शुक्रवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी। आवेदन की अंतिम तिथि नौ मार्च है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नौ मार्च को रात नौ बजे तक आवेदन होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान रात 11:50 बजे तक कर सकते हैं। नीट यूजी की परीक्षा पांच मई को आयोजित की जाएगी। वहीं रिजल्ट 14 जून को जारी होगा। पिछली बार देश के मेडिकल कॉलेजों के लिए 22 लाख छात्रों ने आवेदन किया था।

अब सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों को मिलाकर एक लाख एमबीबीएस की सीटें हो गई हैं। परीक्षा ऑफलाइन होगी। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे तक चलेगी। नीट यूजी 2024 के आवेदन शुल्क की बात करें तो, सामान्य और एनआरआई वर्ग के लिए, यह 1700 रुपये है। वहीं ईडब्ल्यूएस और ओबीसी एनसीएल के लिए 1600 एवं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडीबी वर्ग के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।

अभ्यर्थियों को शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा। बिना शुल्क जमा किये आवेदन फॉर्म भरा हुआ नहीं माना जाएगा। न्यूनतम उम्र 17 साल होनी चाहिए। भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान से 12वीं बोर्ड पास या 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। नीट यूजी के स्कोर पर एमबीबीएस, बीएएमएस आदि में दाखिला होगा। (सा. एचएच)