Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

शतचंडी महायज्ञ में सात दिवसीय देवी भागवत कथा का आयोजन, आचार्य योगेश प्रभाकर ने कहा – समस्त दुःखों को हर लेता है देवी भागवत कथा

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर/विद्यापतिनगर। विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत में पुरानी दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में चल रहे शतचंडी महायज्ञ के दूसरे दिन श्रीधाम् वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य योगेश प्रभाकर जी महाराज ने सात दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा के प्रथम दिन उपस्थित भक्त श्रद्धालुओं को माता दुर्गा की अनंत शक्तियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने श्रोताओं को देवी भागवत सुनने से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस कथा को सुनने मात्र से ही प्राणियों के जीवन की समस्त बाधाएं दूर हो जाती है। इसीलिए सभी लोगों को समय निकालकर इस कथा का रसपान जरूर करना चाहिए। इससे पूर्व पूजा समिति द्वारा आचार्य योगेश प्रभाकर एवं उनके सहयोगियों का स्वागत मिथिला की परंपरा के अनुसार अंगवस्त्र, पाग तथा माला के साथ किया गया। कथा की शुरुआत से पूर्व भागवत भगवान् की पूजा-अर्चना एवं आरती की गई।

भागवत कथा के दौरान कथा व्यास योगेश प्रभाकर ने विभिन्न प्रसंगों को आसान शब्दों में श्रोताओं को बताया। इस दौरान यजमान सोनी सिंह और पद्माकर सिंह ‘लाला कथा मंच पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालुओं ने देर शाम तक कथा का रसपान किया। मौके पर मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह, सचिव अर्जुन प्रसाद सिंह, अध्यक्ष राज कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष गोविंद मिश्र, विमल प्रसाद सिंह, रामदयाल झा आदि मौजूद थे।