यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। जिला पदाधिकारी योगेंद्र के द्वारा एनएच 28 पथ में ताजपुर, मुसारीघरारी एव दलसिंहसराय चौक पर बनाए जाने वाले अंडर पास का स्थल निरीक्षण किया गया। इसके निर्माण का उद्देश्य इन स्थलों पर यातायात के परिचालन को सुगमता देना व अक्सर होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना तथा जाम की समस्या से मुक्ति पाना है। इस योजना में अभी कार्य शुरू नही हुआ है। जिला पदाधिकारी के द्वारा इस योजना में अविलंब कार्य शुरू करने का निर्देश एनएच के सहायक अभियंता एव एनएच के एजेंसी के प्रतिनिधि को दिया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा समस्तीपुर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बनने वाले अंडरपास में कोई अवरोध नही हो, यह सुनिश्चित कराएंगे। निरीक्षण के समय अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर, सहायक अभियंता एनएच 28, एनएच 28 के एजेंसी प्रतिनिधि उपस्थित थे।