यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। समस्तीपुर शहर के चकनूर बांध पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बेला चकहाजी वार्ड पांच के जीवछ पासवान के 30 वर्षीय पुत्र ललन पासवान के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार ललन पासवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर दरिया स्थित अपने ससुराल गया था।
जहां से सोमवार की सुबह बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।