Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विकसित भारत @2047 विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित, हेमा कुमारी रही अव्वल

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के तत्वाधान में विकसित भारत @2047 विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता, नेहरू युवा केंद्र कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के जिला युवा अधिकारी अमित कुमार ने की। इस कार्यक्रम में बिहार एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू, डॉ अमृता और आरएसबी इंटर कॉलेज के शिक्षक नीलय कुमार ने निर्णायक मंडल के रूप में अपनी भूमिका प्रदर्शित कर युवाओं को प्रोत्साहित किया।


इसमें प्रथम स्थान हेमा कुमारी, द्वितीय स्थान पर रितिका कुमारी, तृतीय स्थान पर प्रणव कश्यप और चतुर्थ पर पूजा कुमारी रहे। कार्यक्रम को पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सेवक पप्पू कुमार धनंजय कुमार मोनिका कुमारी आदि ने भी संबोधित किया। बताते चले कि युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को पचास हजार और तृतीय चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले को 25-25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। भाषण प्रतियोगिता में पूरे जिला के युवा मंडल और महिला मंडल के युवाओं ने भाग लिया।बएक तरफ जहां आगत अतिथियों को मोमेंटो और माला के साथ स्वागत किया गया, वहीं दूसरी तरफ विजेता के साथ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।